Mohd Siraj क्या टीम इंडिया पर अब बोझ हो गये हैं?




मोहम्मद सिराज ने 30 टेस्ट खेले हैं। और 80 विकेट लिये हैं। हर विकेट लेने के लिए वो क़रीब क़रीब 31 रन देते हैं। देखने में तो ये आँकड़े ख़राब नहीं लगते हैं। पर लोचा ये है कि सिराज घरेलू पिचों पर विकेट नहीं ले पा रहे हैं। घर में खेले हुए 13 टेस्ट मैचों में सिराज ने सिर्फ़ 19 विकेट लिये हैं। औसत क़रीब क़रीब 40 का है। बांग्लादेश जैसी टीम के ख़िलाफ़ भी उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ़ 4  विकेट लिये थे। लेकिन पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा कहते हैं कि सिराज टीम में बने रहने चाहिए। जडेजा का कहना है कि जब विराट कोहली ने पिछले तीन साल में सिर्फ़ दो शतक लगाये हैं और केएल राहुल लगातार फेल होते आये हैं और फिर भी वो टीम में हैं तो सिराज क्यों नहीं रह सकते हैं। सुनने में ये लॉजिक तो ठीक लगता है पर क्या टीम में बने रहना ही काफ़ी है। क्या योगदान नहीं होना चाहिए। सिराज की कमी ये हैं कि बल्लेबाज़ को पहले से ही मालूम होता है कि गेंद ज़्यादा से ज़्यादा कट के अंदर की तरफ़ आएगी। उनको आउटस्विंग का डर ही नहीं होता। इसलिए वो सिराज को आत्मविश्वास से खेल पाते हैं।